छतरमंजिल में उत्खनन के दौरान मिली 220 साल पुरानी गंडोला नाव

#Excavation, #Chhatarmanjil, #The project, #Gandola boat, #CDRI, #Gomti River, #Nawab Wajid Ali Shah, #Kaiserbaag लखनऊ। अवध में नवाबी दौर की याद दिलाती ऐतिहासिक छतर मंजिल में खुदाई के दौरान उत्खननकर्ताओं को करीब 220 साल पुरानी नाव मिली है। इस गंडोला (सपाट तल वाली) नाव की लम्बाई 42 फुट और चौड़ाई 11 फुट है। ऐसा माना जा रहा है कि इस विशालकाय नाव को अवध की बेगमों के लिए बनवाया गया था जिसमें बैठकर वह नौका विहार करती रही होंगी। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का
Back to Top