Ghat Sthapna Puja | 15 Oct 2023 | AM | Sahajayoga Meditation | Pratishthan Pune

Ghat Sthapna Puja | 15 Oct 2023 | AM | Sahajayoga Meditation | Pratishthan Pune Program Link (15 Oct 2023| AM) 🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚 🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚 घटस्थापना आज का सुमुहूर्त घटपूजन का है। घटस्थापना अनादि है । मतलब जब इस सृष्टि की रचना हुई, (सृष्टि की रचना एक ही समय नहीं हुई वह अनेक बार हुई है।) तब पहले घटस्थापना करनी पड़ी । अब ‘घट’ का क्या मतलब है, यह अत्यन्त गहनता से समझ लेना जरूरी है । प्रथम, ब्रह्मत्त्व में जो स्थिति है, वहाँ परमेश्वर का वास्तव्य होता है । उसे हम अंग्रेजी में entrophy कहेंगे। इस स्थिति में कहीं कुछ हलचल नहीं होती है। परन्तु स्थिति में जब इच्छा का उद्गम होता है या इच्छा की लहर ‘परमेश्वर’ को आती है, तब उसी में परमेश्वर की इच्छा समा जाती है। वह इच्छा ऐसी है कि अब इस संसार में कुछ सृजन करना चाहिए 1979-09-22 Kundalini Ani Shri Ganesha Mumbai
Back to Top