बैंक के बाहर, फिर लगी कतार । Satire Comedy । 2000 Rs Note Ban

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चलन से 2,000 रुपये के करेंसी नोट को वापस लेने की घोषणा की। ये नोट 30 सितंबर तक लीगल टेंडर बने रहेंगे। जो मीडिया वाले और मोदी भक्त अबतक नोटबंदी को मास्टर स्ट्रोक बता रहे थे और 2000 के नोट की तारीफ कर रहे थे, वहीं लोग अब नोट बैन होने के फायदे बता रहे हैं। इसी मुद्दे पर देखिए हमारी नई वीडियो- बैंक के बाहर, फिर लगी कतार The Reserve Bank of India (RBI) announced the withdrawal of the Rs 2,000 currency note from circulation. These notes will remain legal tender till 30 September. The media persons and Modi bhakts till now were calling demonetisation a master stroke and were praising the 2000 note, while people are now telling the benefits of note ban. Watch our new video on this issue- Outside the bank, again there is a queue #2000notes #demonetization #apkareporter मोदी जी के बिना सिर पैर वाले फैसलों से देश को क्या हासिल हुआ... आप ये भी जान लीजिए... जब नवंबर 2016 में नोटबंदी हुई तो कहा गया था कि बस अब देखना कालाधन कैसे गलियों में पड़ा मिलेगा, कैसे नदियों में बहाया जाएगा, देखना कैसे लोग कालेधन को आग लगाएंगे और कालेधन वाले नोट खत्म हो जाएंगे... लेकिन जो 1000 और 500 रुपये के नोट बंद किए गए थे, उनमें से 99% नोट बैंकों में वापस आ गए... सिर्फ ₹16,000 करोड़ के नोट वापिस नहीं आए... लेकिन मोदी ने नोटबंदी में जो नए नोट छापने का मास्टरस्ट्रोक खेला उसपर ₹21,000 करोड़ खर्ज हो गया.. इसके अलावा ATM को नए नोट के लिए अपग्रेड किया गया, उनका ख़र्च अलग... जैसे ही मोदी ने नोटबंदी लागू की तो एक अनुमान के मुताबिक लगभग 35 लाख लोगों की नौकरी तुरंत चली गई थी... उनमें से एक मेरी भी थी... मूव ऑन... नोटबंदी से पहले GDP ग्रोथ रेट 8.2% थी, जो घटकर 4.1% रह गई यानी आधी हो गई... इसके अलावा अनगिनत छोटे कारख़ाने, लघु मध्यम उद्योग बंद हो गए... लेकिन बंद क्या नहीं हुआ- काले धन... क्योंकि कर्नाटक में अभी इलेक्शन से थोड़े दिन पहले, बीजेपी विधायक के ठिकानों से करोड़ों रुपये के बंडल के बंडल पकड़े गए थे... और हां, वो बंडल 500-500 रुपये के नोट वाले थे... नोटबंदी से बंद क्या नहीं हुआ- आतंकी फंडिंग... क&
Back to Top