Energy is the cause of miracles @Jeet1937

Energy is the cause of miracles @Jeet1937 इस संसार में प्रत्येक चमत्कार का कारण ऊर्जा है, इसीलिए हमारे प्राचीन ऋषि मुनि उस ऊर्जा को बढ़ाने के लिए लंबे समय तक ध्यान किया करते थे, उस ऊर्जा को हम बहुत से तरीको से बढ़ा सकते है, जब ध्यान के द्वारा ऋषि मुनियों में ऊर्जा का स्तर बढ़ जाता था तो उसके द्वारा अदभुत चमत्कार हुआ करते थे, ईश्वर द्वारा प्रदत्त ये मनुष्य शरीर हमारे लिए अदभुत उपहार है, केवल मनुष्य में असंभव को संभव बनाने का सामर्थ्य है, हम जो चाहे वो कर सकते है, खेत में और इस शरीर में कोई अंतर नही है, हमारा ये शरीर भी एक खेत के समान है, हम इस शरीर को जो देगे ये वही लौटाएगा, जैसे हम खेत में फूल का पौधा लगाते है तो फूल मिलता है और अगर कांटे का पौधा लगाते है तो कांटा मिलता है, लेकिन अगर धरती बंजर है तो उसमे कोई पौधा नही उग सकता, मेरे कहने का तात्पर्य है की हम एक ऊर्जा को दूसरी ऊर्जा में रूपांतरित करते है, अगर किसी चीज में ऊर्जा नही है तो हम उसके द्वारा कोई कार्य नहीं कर सकते है, अगर हमारे शरीर में ऊर्जा कम है तो हमे अधिकतर असफलता मिलेगी, बहुत बार हम स्वयं जानते हुए भी इस शरीर के साथ बहुत अत्याचार करते है, इतना अत्याचार हम हमारी गाड़ी के साथ भी नही करते है, गाड़ी जो ईंधन पीना चाहती है हम उसे वही ईंधन पिलाते है, कुछ चीज हमारे शरीर के लिए स्वाथ्यप्रद नही है, जो गलत है उसके बारे में हमारी आत्मा हमे सचेत कर देती है, लेकिन मन कहता है उस गलत को भी कर डालो, हम अधिकतर मन की सुनते है, इसलिए हमारा विकास पुरातन लोगो के मुकाबले कम है, हम हर उपकरण को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए तरह तरह के उपाय करते है लेकिन क्या इस शरीर को ठीक रखने के लिए इस तरह के उपाय करते है? हम योग इसलिए करते है क्युकी ह
Back to Top